logo

बिहार की इस महिला थानेदार के हैं इंस्टाग्राम पर 6 लाख फॉलोअर्स, जानिये ऐसा क्या कर दिया 

puja.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 

बिहार की इस महिला थानेदार से किसी को भी जलन हो सकती है। खासकर उनको जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना फॉलोअर्स बढ़ाने के नये-नये तरीके ढूंढते रहते हैं। बिहार के मुंगेर की इस महिला थानेदार का नाम पूजा वर्मा है औऱ इंस्टाग्राम पर इनके 6 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। दरअसल पूजा वर्मा ने पुलिस यूनिफार्म में और पुलिसिया हथियार के साथ इंस्टाग्राम पर कई रील्स और फोटो अपलोड किये हैं। कई रील्स और फोटोग्राम में वो पुलिस स्टेशन में भी दिखाई दे रही हैं। तो कुछ उन्होंने अपने आवास में बनाये हैं। जानकारों का मानना है कि सरकारी हथियार के साथ और थाने के कैंपस में रील्स बनाने पर एसआई पूजा वर्मा की परेशानी बढ़ सकती है। उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। क्योंकि मुंगेर एसपी ने इस बाबत जांच के आदेश जारी किये हैं। 

मोबाइल यूज करने पर हो हुई थी कार्रवाई
गौरतलब है कि जिले के एसपी परफेक्ट पुलिसिंग को लेकर जिले का दौरा करते रहते हैं। इस दौरान एक पुलिस स्टेशन में उन्होंने एक पुलिसकर्मी के खिलाफ सिर्फ इसलिए कार्रवाई की थी क्योंकि वो ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर बात कर रहा था। एसपी ने इस पुलिस कर्मी का मोबाइल जब्त कर लिया था और ड्यूटी में चुस्त रहने का निर्देश दिया था। बिना यूनिफार्म के ड्यूटी करने आने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी एसपी कार्रवाई कर चुके हैं। अपने दफ्तर में भी वे प्राय: इन बातों का निरीक्षण करते रहते हैं।